बड़ी खबर:-मंत्री जोशी और 6 अन्य से परेशान युवक ने किया सुसाइड,वीडियो बनाकर बेटी को भेजा,बोला ये लोग…..



राजस्थान खबर:-जयपुर में एक युवक ने सोमवार आत्महत्या कर ली।आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी बेटी को भेजा जिसमे जलदाय मंत्री महेस जोशी सहित अन्य युवकों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।मामला सुभाष पूरा चौक इलाके का है ।सुसाइड करने वाला राम प्रसाद (43 ) चांदी की टकसाल के पास रहने वाला है।वहां से कुछ दूर उसकी जमीन है ।उस जमीन का विवाद चल रहा है। घर वालो ने बताया की वह आज सुबह ही घर से निकल गया था।घर से दूर टी शॉप के पास एक कम्पनी के ऑफिस पहुचा।सुबह 5बजे ऑफिस का चौकीदार निकल गया था। उसी ऑफिस में उसने फंदा लगा लिया।6बजे के आसपास एक ऑटो वाले की नजर उस पर गयी तो उसने पुलिस को सूचना दी।मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमे कहा की जमीन के सारे कागज होने के बाद भी उसे मकान नही बनाने दे रहे है ।वीडियो में उसने कहा की देवेंद्र शर्मा,ललित शर्मा,होटल रॉयल शेरेटन के मालिक मुंजी टॉक,मंत्री महेस जोशी और अन्य मुझे परेसान करते है जिस की वजह से में सुसाइड कर रहा हु।इन लोगों की वजह है मेरा परिवार परेसान रहता है ।में सांसद किरोड़ीमल मीणा से निवेदन करता हु मेरे परिवार को इंसाफ दिलाये।बेटे ने कहा की पुलिस मामले को दबा देगी इस लिए उन्होंने वीडियो बनाकर भेजा है।पुलिस जब तक उसका फ़ोन अनलॉक कर देखती तब तक वीडियो सब तक पहुच गया ।