कोरोना को लेकर ये गाइड लाइन जारी



कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने की बजाय दिनों दिन बढ़ रही है। हालांकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस तथ्य से राहत की सांस ले रहा है कि कोविड के मरीज जो सामने आ रहे हैं, उनमें ज्यादा लक्षण नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर कोविड संक्रमितों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है। जो मरीज सामने आ रहे हैं, उन्हें घर पर ही जाकर दवाइयां दी जा रही है। साथ ही सैंपल लेने की संख्या भी बढ़ा दी गई है। मार्च से लेकर अब तक कोविड के 129 मरीज पॉजीटिव आ चुके हैं। इनमें से चार मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि इनमें अन्य बीमारियों से भी पीड़ित होने की बात आई है। शनिवार को रामपुरा बस्ती निवासी जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, वह आंत के कैंसर से भी पीड़ित था। उसकी मृत्यु की सूचना के बाद उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता टीम के साथ मृतक के घर गए और परिजनों से अन्य जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को विशेष रूप से कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को 462 सैंपल की जांच हुई जिसमें से 29 कोविड पॉजिटिव पाए गए। इनमें से दो व्यक्ति पहले से पीबीएम अस्पताल के विभिन्न वार्ड में भर्ती हैं। जबकि एक व्यक्ति रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती है। शेष सभी सामान्य हैं और घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। अब तक कोविड संक्रमित 224 रोगी सामने आ चुके हैं।