THE BIKANER NEWS:-मुख्यमंत्री जी से निवेदन करने निकले बीकानेर से रणबाकुरे कि राजस्थानी भाषा ने मान्यता दिरान मैं सहयोग करें
हेलों मयाड़ भाषा रौ
म्हे रणबांकुरा करसां कूच ,लेर मायड़ भाषा रो हेलो ।आपणी माटी सूं रमता फिरता। बीकानेर सूं जोधपुर सूं ओम बन्ना सा, पछै सेना।
राजस्थानी भाषा को मान्यता प्रदान करने के लिए रणबाँकुरा क्लब ऑफ़ बुलेट्स का ‘हेलो मायड़ भासा रो’ का संदेश सड़क मार्ग से पूरे राजस्थान के गाँव तक पहुँचाने का काम कर रही है । क्लब के राजीव कुमार शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया की युवाओ को राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए आंदोलन से जोडने के लिये जन आंदोलन बनाने के लिये रणबाँकुरा क्लब ऑफ़ बुलेट्स राज्य के अंदर घूम घूम कर ‘हेलो मायड़ भाषा रो’ का संदेश गाँव गाँव ढाणी तक दे रही है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थानी भाषा की मान्यता का महत्व युवाओ तक पहुँचाने की कोशिश हो रही है।
इस बीच पेरवा, बेडल, बोया, सेणा, बीजापुर, बिसलपुर, जवाई बांध, बिरोलियी, नाणा-बेड़ा , सुमेरपुर, फालना इन सभी जगह पे छोटे छोटे स्तर पे मीटिंग कर युवाओं को राजस्थानी भाषा का महत्व कितना ज़रूरी है ये समझाया ।
इसे पहले रणबाँकुरा के राइडर्स बीकानेर से देशनोक के रास्ते जोधपुर, ओम बन्ना होते हुए सेणा गाँव से के साथ बाक़ी सब जगह भी जनसंपर्क किया ।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26