मंत्री जोशी पर आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज,शव को कमरे में बन्द कर के धरने पर बैठे है घरवाले



राजस्थान खबर:-जयपुर में कल एक युवक ने सुसाइड कर लिया था और वीडियो बनाकर घरवालों को भेज दिया।जिसमें उसने कहा था की जलदाय मंत्री महेस जोशी और अन्य मुझे परेसान कर रहे है और मेरा घर नही बनने दे रहे है ।एफआईआर मूतक के भाई की शिकायत पर मंत्री महेस जोशी और 8अन्य पर दर्ज कर ली है। मूतक राम प्रसाद मीणा का शव 24 घँटे से घर मे रही रखा है और उस कमरे को घर वालो ने ताला लगा दिया है और वही धरने पर बैठे है।और आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग कर रहे है।