सात पीढ़ियों के वंशजों का महामिलन समारोह, परिवार के करीब 225 सदस्य हुए शामिल


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर. पूरे देश से एक ही परिवार के करीब 225 सदस्य दो दिन तक बीकानेर में जुटे। अवसर था ज्ञानी देवी, जेसराज बैद के पुत्र जतनलाल, भंवरलाल, झंवरलाल बैद व पुत्री चम्पादेवी चौरड़िया की सात पीढ़ियों के वंशजों का महामिलन समारोह का। 15 व 16 अप्रेल को बैद परिवार का महामिलन समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान दो दिन तक कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बीकानेर में करीब 225 सदस्यों ने शामिल होकर इस समारोह को एक यादगार पल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। इसमें आपस में परिचय सम्मेलन, संगीत संध्या, नृत्य, अंताक्षरी, ज्ञानवर्धक मंनोरंजन, खेलकूद व नाट्य मंचन प्रोग्राम के आयोजन किए गए। वरिष्ठ सदस्य माणक लाल मेहता (बैद) एवं माणक कुंवर मेहता (बैद) को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा थे। आयोजनकर्ता सूरजमल, विजयसिंह बैद ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार का समारोह मनाने का निर्णय लिया गया।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26