THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 18 अप्रेल, 2023
जिला प्रशासन बीकानेर के अनुरोध के साथ अपने सामाजिक दायित्व का निवर्हन करते हुए प्रज्ञालय संस्थान एवं नालन्दा पब्लिक सी. सै. स्कूल की करूणा क्लब इकाई द्वारा आज दोपहर नगर के सौंदर्य-पर्यावरण, मांडणा बनाने के साथ चाईनीज मांझे के विरोध में संकल्प शाला प्रधान युवा शिक्षाविद् एवं करूणा क्लब बीकानेर के उपाध्यक्ष राजेश रंगा ने उपस्थित अध्यापक/अध्यापिकाओं के साथ-साथ उच्च कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को दिलाया।
इस अवसर पर राजेश रंगा ने संकल्प के माध्यम से कहा कि नगर का 535 वां स्थापना दिवस हमारे लिए हरख, उल्लास, उमंग एवं उत्साह तो लाता ही है, साथ ही एक सुनागरिक होने के नाते हमें कुछ दायित्व बोध भी कराता है।
इसी सामाजिक बोध के निवर्हन में आज हम सभी संकल्प लेते हैं कि मैं मेरे नगर बीकाणै को हरा-भरा सुंदर साफ रखूंगा एवं साथ ही इस दिन की खुशी मनाते हुए अपने घर या उसके आस-पास मांडणा बनवाने हेतु प्रयास करूंगा एवं पतंगबाजी के लिए चाईनीज मांझा कोई भी प्रयोग न ले उसके लिए सार्थक प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर एक संकल्प पत्र भरवाया गया। जिसमें स्वेच्छा से सभी ने 535वें नगर स्थापना दिवस कोे अपने संकल्पित भाव के अनुसार मनाने का भाव जताया। साथ ही अपने परिजनों एवं मिलने वालों को भी इस संबंध में प्रेरित करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
संकल्प लेने वालो में प्रमुख रूप से अशोक शर्मा, भवानी सिंह, अविनाश ओझा, उमेश सिंह, हरिनारायण आचार्य, आशिष रंगा, श्रीकिशन, विनय ओझा, किशोर जोशी, मुकेश तंवर, महावीर स्वामी, राजेश ओझा, गिरधर जोशी, दुर्गारानी, प्रिंयका व्यास, सीमा पालीवाल, सीमा स्वामी, अलका रंगा, वन्दना व्यास, अंजू राव, बबीता पुरोहित, सुनीता, रेखा कुशवाहा, हेमलता व्यास, कुसुम किराडु, कुसुम जोशी, विजयलक्ष्मी व्यास, अंजू भादाणी, अरूणा मारू, मीनू कल्ला, इंदूबाला व्यास, मंजू पुरोहित, दीपिका राजपूत, मीना हर्ष, मनोहर कंवर, जमना, राजकुमारी जोशी आदि के अलावा नालन्दा परिवार के सैकड़ों छात्र/छात्राओं ने भी संकल्प को पूरा करने का विश्वास दिलाया।
सभी का आभार नालन्दा करूणा क्लब ईकाई के आशिष रंगा ने ज्ञापित किया।