फिरौती मामला:-60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला,पीबीएम में हेलमेट उतारा तब आया चेहरा सामने



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।कुछ दिन पहले गंगाशहर के एक ज्वेलर्स जयकिशन सोनी के घर लिफाफा रख कर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से करोड़ो रूपये मागने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधिक्षक तेजस्वनी गौतम ने बतायबकी हमने उसके घर मे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की।जिसमे एक व्यक्ति लिफाफा रखता नजर आया उस ने हेलमेट पहन रखा था। फिर उसके कैमरों से पीछा करते हुवे पीबीएम अस्प्ताल पहुचे वहां उसने हेलमेट उतारा जिस से उसका चेहरा सामने आ गया।आरोपी ज्वेलर्स जयकिशन सोनी का साला राजकुमार सोनी है जो नोखा का है हाल फिलहाल पूगल में रहता है। तेजस्वनी गीतम ने बताया कि इस के लिए हमने शहर में 67 कैमरों को खंगाला तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ।आरोपी से पूछताछ की जा रही है।