विवेकानंद रोड़ से लाखो का गांजा बरामद


कोलकाता खबर:-कोलकाता के रविन्द्रसरोबर थाना इलाके में विवेकानंद रोड पर बुधवार सुबह स्थानीय लोगो ने सड़क पर कई बैग पड़े दिखाई दिए।लोगो ने पुलिस को सुचना दी।मौके पर पुलिस ने जब बैग खोले तो उनमें भारी मात्रा में गांजा मिला।पुलिस की माने तो गांजे की कीमत लगभग 30 लाख के आसपास होगी।पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ये कहा से आया कोन लाया।