देखिये कोलकाता और देश दुनिया की इस वक्त की बड़ी खबरें



देखिये देश दुनिया की बड़ी खबरें

LEAD NEWS

  1. ‘’TMC में वापसी के समय मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक’, ‘बेटे से झगड़कर आ गया दिल्ली, कुछ दिन यहीं रहूंगा’ मुकुल रॉय का बड़ा खुलासा, फिर दोहराया- ‘BJP में था, BJP में हूं, BJP में रहूंगा’ : कोलकाता में CM ममता ने भी मुकुल को बताया BJP विधायक
  2. देश के 10 राज्यों में तापमान 40 डिग्री पार, 7 राज्यों में हीटवेव: राजस्थान-MP में बारिश के आसार, पटना में गर्मी ने 43 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, महाराष्ट्र में खुली जगहों पर दोपहर में रैली बैन WEST BENGAL
  3. CM ममता ने TMC के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खोने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन करने के BJP नेता शुभेंदु अधिकारी के दावों का किया खंडन, बोलीं- ऐसा साबित हुआ तो मुख्यमंत्री पद से दे दूंगी इस्तीफा’
  4. बंगाल का बांकुड़ा देश के सबसे गर्म स्थानों की सूची में शामिल, सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड 44.1 डिग्री दर्ज, कोलकाता में तापमान 41 डिग्री, झारग्राम में 44, दुर्गापुर में 43, खड़गपुर में भी 43 डिग्री दर्ज
  5. कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस मंथा का निर्देश- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला मामले की जांच कर सकती है बंगाल पुलिस
  6. कल्याणी AIIMS भर्ती भ्रष्टाचार मामले में CID ने BJP MLA नीलाद्रि शेखर दाना से भवानीभवन में की पूछताछ
  7. कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली ने 9 साल पहले के प्राथमिक शिक्षक उम्मीदवार अंबिका दास गंगोपाध्याय को नियुक्त करने का दिया आदेश, सूची में नहीं था नाम, मिले थे दोगुने अंक
  8. पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवाओं में कार्यरत सदस्यों के लिए केंद्रीय दर पर DA की घोषणा, अधिसूचना जारी
  9. राजू झा हत्याकांड के 19 दिन बाद वर्दवान के पानागढ़ से अभिजीत मंडल नाम का शख्स गिरफ्तार
  10. हावड़ा के उलूबेरिया थाना इलाके के छंगेल के लुडलो बाजार में आधी रात लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा दुकानें खाक, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू NATIONAL
  11. वित्त वर्ष 2022-23 (समीक्षाधीन वर्ष 2023-24) के लिए ITR भरने की तिथि आई करीब, अप्रैल के अंतिम दिनों या फिर मई के शुरुआती हफ्ते में IT पोर्टल पर मिल सकती है ITR भरने की सुविधा
  12. अतीक-अशरफ हत्याकांड में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड: तीनों शूटर्स को 4 दिन की पुलिस रिमांड, जांच कर रही SIT ने 40 फुटेज जुटाए, बंगाल फरार होने की फिराक में अतीक की पत्नी शाइस्ता और शूटर साबिर
  13. NCP नेता सुप्रिया सुले का दावा- 15 दिनों के भीतर आएंगे 2 सियासी भूकंप! 1 दिल्ली तो 1 महाराष्ट्र में
  14. महाराष्ट्र के बीड में अतीक और अशरफ के लगे बैनर, दिया शहीद का दर्जा, 4 गिरफ्तार
  15. BJP को केजरीवाल की ‘मुफ्त बिजली’ में घोटाले का शक, CAG से ऑडिट की मांग
  16. UGC की देश की सभी यूनिवर्सिटीज को सलाह- छात्रों को लोकल लैंग्वेज में परीक्षा लिखने दें

SPORTS

  1. IPL में आज RR vs LSG:अब तक राजस्थान के खिलाफ जीत नहीं सका लखनऊ