शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक नाबालिग का शव पेड़ पर लटका मिला है। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतराकर शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी मिली है कि उदासर पुलिये के पास से जाने वाले मार्ग पर एक खेत में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार सुसाइड का मामला है। मृतक की उम्र 16 वर्ष थी और वह लूनकरणसर वार्ड नंबर चार का निवासी था,जो वर्तमान में उदासर में रहकर मजदूरी का काम करता था। जिसने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया और शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। गौरतलब रहे कि जेएनवीसी थाना इलाके में पिछले 24 घंटे में यह आत्महत्या का दूसरा मामला है। इससे पहले एक बुजुर्ग ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली थी।