तीन दिन बीकानेर संभाग के दौरे पर आज बीकानेर पहुंची वसुंधरा राजे का जगह जगह स्वागत किया जा रहा है।इसी प्रकार बीकानेर पहुंचने पर टीम विजयमोहन जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का माला दुपट्टा और बुक्के भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, बालकिशन व्यास, (बालु काका) मदन गोपाल आचार्य, इन्द्रजीत भादानी, महावीर प्रसाद ,भैरुदान, शंकर लाल कैलाश, राजा, साहिल, यशवर्धन, ब्रह्मदेव, नवरत्न ,लुणाराम घाट ,स्वरूप सिंह, महेंद्र, पेमाराम, हनुमाना राम, ईश्वराम चेतन बोथरा, सुरेश, श्याम, दिपक मुंदड़ा मौजूद रहें।