प्रयागराज :-प्रयागराज में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुवा है जिसमे यूपी निकाय चुनाव के कोंग्रेस प्रत्याशी ने ऐसी डिमांड कर डाली जिसको सुन कर हर कोई हैरान है।कोंग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया माफिया अतीक अहमद को शहीद बताया है और भारत रत्न देने की मांग कर डाली।साथ ही अतीक की कब्र को तिरंगा भी ओढ़ाया और सलामी भी दी।वीडियो में यह भी कर रहा है कि अतीक को शहीद का दर्जा मिल।वीडियो वारयल होते ही पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है और केस दर्ज किया है।वही कोंग्रेस पार्टी ने भी तुरन्त कार्यवाही करते हुवे उसको 6साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।