राजस्थान खबर:-जयपुर।सरकार ने चुनावी बजट में बड़ी बड़ी घोषणाये कर तो दी लेकिन इस को लागू अभी तक नही किया।अप्रेल का पूरा महीना निकल रहा है।जनता को इसका फायदा उठाने के लिए भी कई तरह के कागज जमा कराने होंगे तब जाके इसका फायदा मिल सकेगा। 500 रुपये में गैस सिलेंडर लेने के लिए भी सरकार की तरफ से जो राहत कैम्प लगाए जाएंगे उसने आना होगा।ये राहत शिविर 24 अप्रेल से गावो और शहरों में लगाये जायेगे।फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट की और से जारी गाइडलाइंस के अनुसार योजना का फायदा लेने के लिए जो पात्र है उनको (उज्वला और बीपीएल) इन शिवरो मे आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।जो इनके पोर्टल पर होगा।जो डाटा सरकार को उपलब्ध होगा उसी के खातों में केश सब्सिडी आएगी।
ये कागज साथ लाने होंगे
गैस कनेक्शन की डायरी और जनआधार कार्ड
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया केवल इन शिविर में ही कि जाएगी जो कि 24 अप्रेल से 30 जून तक अलग अलग जगहों पर लगाये जायेगे। उसके बाद सब डाटा सरकार के पास पहुचेंगे फिर कब से मिलेगा आम आदमी को फायदा इसकी कोई तारीख जारी नही हुई है