THE BIKANER NEWS:-शहर में आये दिन मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है।ताजा मामला कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र का है।बुधवार सुबह छावनी फ्लाईओवर के नीचे खड़े स्टूडेंट पर बदमाश चाकू से हमला कर के फरार हो गए।छात्र के हाथ और कोहनी में चोट आई है।घटना सामने दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद ही गयी।जानकारी के अनुसार छात्र बीकानेर के लखासर का रहने वाला है।पिछले एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है सुबह करीब 6बजे के आसपास वह छावनी फ्लाईओवर के नीचे खड़ा था वहां एक बदमाश आया और बातचीत करने लगा।फिर गाली गलौच की जब छात्र ने विरोध किया तो दो जन और आ गये और झगड़ा करने लगे अचानक एक व्यक्ति ने चाकू से वार कर दिया जिसे छात्र के हाथ और कोहनी ने चोट आई है।पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।