जयपुर राजस्थान पुलिस की सीआईडी सीबी टीम ने देर रात 6 जिलों में 13 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में अच्छी क्वालिटी का कोयला जब्त किया गया। जो गांधी धाम के कांडला पोर्ट (गुजरात) पर उतरता है। फिर राजस्थान से होता हुआ पंजाब, जम्मू कश्मीर और दिल्ली समेत अन्य राज्यों तक पहुंचता है। इस कोयले का इस्तेमाल बिजली बनाने से लेकर सीमेंट बनाने में किया जाता है।
एडीजी क्राइम ने बताया- उन्हें बाहरी राज्यों से सूचना मिली की राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बदमाशों ने कोयले के अवैध डिपो बना रखे हैं। जहां पर ये लोग कंटेनर की सील तोड़कर 30 प्रतिशत अच्छी क्वालिटी का कोयला निकाल कर उसमें खराब क्वालिटी का कोयला डाल देते हैं। इसके बाद हूबहू दिखने वाली सील को कंटेनर में लगाकर उसे आगे भेज देते हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस टीमों को एक्टिव कर फील्ड में भेजा गया। कुछ दिन की रैकी के बाद देर रात सीआईडी सीबी की टीम ने रेड की। यह रेड जालोर, बाड़मेर, जोधपुर कमिश्नरेट, जोधपुर ग्रामीण, बीकानेर और पाली जिले में की गई। इस दौरान पुलिस ने कई बदमाशों को पकड़ कर उनके पास से लग्जरी कार सहित बड़े वाहन भी जब्त किए। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 19 से अधिक लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।