भाजपा के ये बड़े नेता हुए कोरोना से संक्रमित



नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री को वर्तमान में हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटाइन में रखा गया है. डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी है. बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेना के दिल्ली के मानेकशॉ सेन्टर में हुए कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था. वहीं राजनाथ सिंह को 20 अप्रैल यानी आज नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेना था. लेकिन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज वो इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.