फूड पॉइजनिंग:-रोजा इफ्तार पार्टी ने नॉनवेज खाने से पाँच बीमार,कुछ दिन पहले तरबूज खाने से हुई एक कि मौत



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के खाजूवाला में फूड पॉइजनिंग के केस लगातार बढ़ रहे है।गुरुवार को नॉन वेज खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों को अस्प्ताल में भर्ती करना पड़ा सोमवार को भी पुराना तरबूजा खाने से एक ही परिवार के सदस्य बीमार हो गये जिसमे एक कि मौत हो गयी थी।खाजूवाला के 9 केएलडी कुंडल में खाने से बीमार हुवे है।ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक अस्पताल पहुचाया जहाँ फिलहाल उपचार जारी है।रोजा इफ्तार पार्टी में सभी खाना खाने के बाद सो गये।सुबह उठे तो सब को उल्टी और जी घबराने की शिकायत हुई।सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।

इस से पहले सोमवार को एक व्यक्ति की मौत पुराना खरबूजा खाने से हुई घी।ओम प्रकाश की तबियत ज्यादा खराब हो गयी थी।अस्प्ताल जाने पर डॉ ने उसको मृत घोषित कर दिया। रोशनी,भारती,वर्षा,और 5साल की हिम्मता की तबियत खराब हो गयी थी हिम्मता को पीबीएम में भर्ती करना पड़ा। कल जिन्हीने ने रोजा पार्टी में नॉनवेज खाया था जिस से उनकी तबियत खराब हो गयी थी।सभी की हालत खतरे से बाहर है।