श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा भीषण गर्मी पर निशुल्क शर्बत एवं जलसेवा



कोलकाता खबर:- कोलकाता,।कोलकाता की सुपरिचित सेवा संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा सैकड़ो स्वचालित शीतल प्याऊ होने के उपरांत भीषण गर्मी मे जोड़ासांको क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक तथा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं प्रधानसचिव बिमल दीवान की सलाह पर एक सप्ताह के लिए निःशुल्क मिनरल ठण्डा जल एवं शरबत कोलकाता के विभिन्न अंचलों में समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किया जा रहा है।
कलाकार स्ट्रीट, बड़तला स्ट्रीट, बर्बन रोड, बालीगज, गिरीश पार्क, बागड़ बिल्डिंग, पोस्ता, गणेश टाकीज, मोहम्मद अली पार्क, धर्मतल्ला, डलहौज़ी, भुतनाथ मन्दिर इत्यादि जगहों पर राहजनों ने निःशुल्क शीतल शरबत एवं शुद्ध पेयजल पीकर अपनी प्यास बुझाई।
इस जलसेवा कार्य को सफल बनाने में समिति के सहायक सचिव की देख-रेख में पवन बंसल, सुभाष सांवलदावाला एवं सक्रिय कार्यकर्ता बिमल मुरारका, प्रकाश संगरिया, तारक गुप्ता, विनोद अग्रवाल, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
बड़ाबाजार के लोकप्रिय पार्षद महेश शर्मा के उपस्तिथि में कार्य आरम्भ किया गया।

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m