बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर को एक सडक़ हादसे में एक जना बुरी तरह से घायल हो गया। मिली मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के नोखा रोड पर आज एक तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद कार सडक़ पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना नोखा रोड पर बने नए बस स्टैंड के पास की है। दुर्घटना में बाइक सवार घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार में बैठे लोग दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।