साल्ट लेक में बस की चपेट में आने से एक कि मौत छह घायल



कोलकाता खबर:-तेज गति से आरही एक सरकारी बस की चपेट में आने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई। 6 लोग घायल हो गये है।स्थानीय लोगो ने बताया कि बस तेजी से आरही थी और उसके ब्रेक फेल हो गये।घटना साल्ट लेक एरिया की है।घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।