THE BIKANER NEWS:-बीकानेर सहित पूरे राजस्थान और देश मे साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।इन साइबर ठगों ने बीकानेर के बारह गुवाड़ निवासी महेंद्र रंगा के खाते से करीब एक लाख के आस पास रुपये उड़ा दिए।महेंद्र रंगा रियल स्टेट कारोबारी है।रंगा ने बताया की शनिवार को अपने बेटे को पतंग दिलाने बाजार गया था।वहां नगद भुगतान किया था।घर आकर देखा तो फ़ोन पर रुपये निकालने का मेसेज आया हुवा था।जब ऑनलाइन खाता चेक किया तो खाते से दो बार कर के 85 हजार और 8हजार 489 रुपये निकल गए थे।रंगा ने तुरंत साइबर सेल और नाथूसर गेट बैंक ऑफ बड़ौदा अधिकारियों को सूचना दी।रंगा ने बताया कि उसके पास ना कोई ओटीपी आया ना कोई लिंक फिर भी खाते से रुपये निकल गये।उन्होंने खाता बन्द करवा दिया और ऑनलाइन पेमेंट भी बन्द करवा दिया।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26