आप नेता को एक करोड़ की वसूली के आरोप में किया गिरफ्तार



गुजरात:-दो लोगो से एक करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में भावनगर में आम आदमी पार्टी के नेता युवराज सिंह जडेजा को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एक अधिकारी ने बताया की जिन दो लोगो लोगो से कथित तौर पर वसूली की गई उनमें से एक डमी उमीदवार गिरोह का मास्टरमाइंड होने का आरोप है।जडेजा को इस महीने की सुरुवात में डमी उमीदवार गिरोह का खुलासा करने का श्रेय जाता है।जडेजा ने सवांददाता सम्मेलन में कथित डमी उम्मीदवारों के नामो का खुलासा ना करने के लिए करीब एक करोड़ रुपये लिए थे।