साल्टलेक के फाल्गुनी बाजार के पास भयानक आग,10 दमकल आग पर काबू पाने का कर रहे है प्रयास



कोलकाता खबर:-कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि कोलकाता के सॉल्टलेक के बस्ती में भयावह आग लगी है। बताया जा रहा है कि सॉल्टलेक के फाल्गुनी बाजार के पीछे की बस्ती में आग लगी है। घटनास्‍थल पर दमकल के 10 वाहन पहुंच चुके हैं।  आग लगातार बेकाबू होते जा रहा है जिससे अब तक सैकड़ों झोपड़ियां जलकर राख हो गई है।