कोलकाता:-बड़ाबाजार में हुई जमकर पतंगबाजी,ढाका पट्टी में दिखी बीकानेरी झलक



कोलकाता खबर:-बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर छोटा बीकानेर कहे जाने वाले कोलकाता के बड़ा बाजार में भी जमकर हुई पतंगबाजी।कोलकाता का बड़ा बाजार मारवाड़ी बाहुल्य क्षेत्र है।यहां लगभग हर व्यक्ति का बीकानेर से कुछ ना कुछ संबंध है। आखातीज पर बड़ा बाजार के कलाकार स्ट्रीट ,मालापडा,बासतला,गणेश टॉकीज आदि जगहों पर हर बिल्डिंग में सुबह और शाम पतंगबाजों ने जमकर पतंगे उड़ाई।साथ मे बीकानेरी खीचड़े और इमली का भी लुत्फ लिया।गोयनका लेन 1no ढाकापट्टी में हर साल शाम होते होते लगभग बीकानेर से जुड़े यार दोस्त मिलकर पतंगबाजी का आनंद लेते है।अंकित व्यास ने बताया कि बिल्डिंग में हम सब यार दोस्त अशोक व्यास के यहां इकट्ठा हो जाते हैं।और वही पर पतंगबाजी का आनंद लेते है।प्रथम व्यास ने बताया की हम लोग हर साल बीकानेर से स्पेसल पतंग और मांझा मंगवाते है जो कि यहां के माँझे से काफी तेज और धारदार होता है।सब लोगो के साथ होने से माहौल बीकानेर जैसा ही हो जाता है।रात ने केक काटकर खुशी का इजहार करते है।

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m