संभागीय आयुक्त का शहरवासियों ने किया अभिनंदन,छत पर उड़ाई पतंग



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर. अक्षय तृतीया के अवसर पर शहर के अंदरूनी क्षेत्र में आशापुरा मित्र मण्डली व कला संस्कृति मित्र मण्डली द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लालाणी व्यास चौक स्थित बिस्सा सदन में कला-संस्कृति, धर्म अध्यात्म से जुड़े लोगों ने डॉ.नीरज के पवन का मां आशापुरा की तस्वीर, साफा, शॉल व स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा ने बताया कि डॉ. नीरज के पवन ने लोक संस्कृति का बढ़ावा देने व कलाकारों को बेहतर मंच दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके लिए अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर इनका सम्मान किया गया। सम्मान के बाद संभागीय आयुक्त ने कहा कि बीकानेर कलाकारों का खजाना है और यहां के लोग भाईचारे की मिशाल है। लोक संस्कृति और कला के क्षेत्र में यहां के कलाकारों ने गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। जो काबिलियत तारीफ है। इस अवसर पर पार्षद शिवशंकर बिस्सा, ताहिर हसन, सत्यनारायण बिस्सा, रामकुमार पुरोहित, प्रमोद आचार्य, संतोष सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतियां और बच्चे उपस्थित थे। सम्मान से पूर्व संभागीय आयुक्त ने चंदा उड़ाया व पतंग बाजी की।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26