कोलकाता खबर;-महानगर में चलती बस यात्रियों के पर्स और मोबाइल फोन चुराने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। घटना हेयर स्ट्रीट थाना इलाके की है। अभियुक्तों के नाम सोफिया परमार, सीमार परमार और सोनिया परमार है। कोलकाता पुलिस के डीडी की टीम ने तीनों को गिरीश पार्क के विवेकानंद रोड से पकड़ा है। रविवार को तीनों अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 3 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।