किसी भी कला में निपुण व्यक्ति आत्मनिर्भर बन जाता है:-पार्षद विजय ओझा



कोलकाता खबर:-जिस व्यक्ति में हाथ की कला होती है वह कभी भूखा नही रह सकता।हाथ की कला को कोई काट नही सकता।व्यक्ति किसी भी कला में निपूर्ण व्यक्ति किसी और पर निर्भर नही होता।ये बात पार्षद विजय ओझा ने कही।मौका था अर्थ दिवश पर छात्रों के समूह ने ओझा को गोमय गमला भेंट करने का।ओझा ने छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्यो की सराहा।कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ कुछ सीखना भी चाहिए ओझा ने कहा हमे हर तरफ से धरती को बचाने के प्रयास करते रहने चाहिए।स अवसर पर मुकन्द व्यास,श्याम सुंदर व्यास,नमन शुक्ला, प्रियांशु कुमार,आशीष कुमार सिंह मौजूद रहे।

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m