“अपनो का गला न कटे” संकल्प के साथ आगे आये रोट्रेक्टर


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में अक्षय द्वितीया व तृतीया के पावन अवसर पर शहर में पतंग बाजी का आनंद व माहौल परवान पर था परन्तु वर्तमान में उपयोग हो रहे चाइनीज व अन्य प्रकार के मांझे से आम जन और पक्षियों की जान जोखिम में जा सकती है इसी संकल्प व उद्देश्य के साथ बीकानेर के रोट्रेक्ट मरुधरा क्लब के साथियों ने नत्थूसर गेट से शहर के अंदरूनी सभी चौक गलियों साथ साथ कई जगह पर मार्ग के बीच मे आ रहे मांझे को हटाकर एकत्रित कर उसे जला दिया । आम जन भी हमारी मुहिम ‘अपनो का गला कटने से बचायें” में शामिल हुए आपको कही भी माँझ नज़र आए उसे एकत्र कर जला दे । क्लब के वर्तमान अध्यक्ष मणिशंकर ने बताया कि पत्रिकाओं व अन्य माध्यमों से जिस प्रकार मांझे से जन दुर्घटनाओं की सूचनाएं मिल रही थी उसी के चलते हमारे क्लब ने ये मुहिम चालू की साथ हर जगह स्थानीय आम जनों का सहयोग रहा हमारे क्लब के साथी विनय हर्ष , शिवम द्वारकाणी , पवन व्यास ,विनय बिस्सा व सचिव निधीशंकर मोदी व अन्य सदस्यों द्वारा इस मुहिम को साकार किया

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26