गर्ल्स कॉलेज भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 4.5 करोड रुपए की जारी की वित्तीय स्वीकृति


नापासर 24 अप्रैल । नापासर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाके की बच्चियो को उच्च अध्ययन के लिए अब बीकानेर व अनंत्र नहीं जाना पड़ेगा गहलोत सरकार ने बजट में नापासर में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी जिसके तहत अब भवन निर्माण के लिए साढे चार करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है

प्रधान लालचंद आसोपा ने बताया कि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के अथक प्रयासो से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने यह वित्तीय स्वीकृति जारी की है राजकीय महाविद्यालय इसी सत्र से गीता देवी बागड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभ हो जाएगा जब तक भवन निर्माण होता है तब तक यहां पर कॉलेज के शुरुआती कक्षाए चलेगी, भवन निर्माण के बाद विधिवत रूप से कन्या महाविद्यालय चालू हो जाएगा भवन निर्माण के लिए कृषि विपणन बोर्ड को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है बजट स्वीकृत करने पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव एवं पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल का विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने आभार जताया है।