THE BIKANER NEWS.एक की राहत के बाद आज फिर कोरोना ने छंलाग लगाते हुए संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। आज आई रिपोर्ट में 81 सैम्पल में से 21 नये मामले सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ मो अबरार पंवार के अनुसार आज आएं मरीजों में उदयरामसर से तीन,वल्लभ गार्डन,गोपेश्वरी बस्ती,कांता खतूरिया कॉलोनी,रामपुरा बस्ती,वृन्दावन एनक्लेव से दो,सुदर्शना नगर,रानीबाजार,राजविलास कॉलोनी,पुरानी जेल की टंकी के पास ,जेएनवीसी कॉलोनी ,लखासर ,रोजड़ी,खारी चारनान,लूणकरणसर व नोखा के मरीज शामिल है। अब एक्टिव केसों की संख्या 172 हो गई है। जबकि इस लहर में कुल 418 जने संक्रमित हो चुके है। गौरतलब रहे कि रविवार को शून्य पॉजिटिव आंकड़ों ने थोड़ी राहत प्रदान की थी।