इन स्थानों पर मंगलवार को होगा महंगाई राहत कैंप का आयोजन



बीकानेर, 24 अप्रैल। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 1, 2 तथा 67 और 68 में शिविर होंगे। वार्ड 1 का शिविर बंगला नगर के वेयरहाउस गोदाम के पीछे स्थित पार्षद सेवा केंद्र में, वार्ड 2 का शिविर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में, वार्ड 67 का नगर निगम के भंडार कार्यालय तथा वार्ड 68 का शिविर महिला मंडल बालिका माध्यमिक विद्यालय में होगा। इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 3 स्थित हनुमान भवन, खाजूवाला के वार्ड 1 स्थित तेरापंथ भवन, देशनोक के वार्ड 1 के नेहरू बस्ती स्थित सामुदायिक भवन, नोखा के वार्ड 1 के मालू चौक स्थित भूरा गेस्ट हाउस में शिविर का आयोजन होगा।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत दूसरे दिन बीकानेर के कालासर और कोलासर, लूणकरणसर के कांकड़वाला, श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर और बेनीसर, कोलायत के देवड़ा की ढाणी और शिंभू का बुर्ज, नोखा के सलूंडीया और धरनोक, बज्जू के बीकमपुर, पूगल के भानीपुरा, छत्तरगढ़ के मोतीगढ़ तथा खाजूवाला के 5 केवाईडी में यह शिविर होगा। इन सभी शिविरों के साथ महंगाई राहत कैंप भी लगाए जाएंगे।