Ballot Box के उड़े चिथड़े, अभिषेक ने कहा- गुंडागर्दी नहीं चलेगी



कोलकाता : पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी दो महीने के लिए जनसंपर्क यात्रा पर निकले हैं। आज कूचबिहार से इसकी शुरुआत हुई है। इस दौरान पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों का गुप्त मतदान के जरिए चयन करना है, लेकिन आज शुरुआत के दिन ही मतपेटी रखी गयी थी, लेकिन स्थानीय तृणमूल समर्थकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। टीएमसी समर्थकों की भीड़ ने मतपेटी के चिथड़े-चिथड़े कर दिये और आपस में भिड़ गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतपेटी तृणमूल के दूसरे नंबर के नेता अभिषेक बनर्जी के मंच के ठीक पीछे रखी गई थी, लेकिन अभिषेक बनर्जी के जाते ही मंच के पीछे लगी मतपेटी टूट गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मतपेटी कैसे तोड़ी गई ? स्थानीय लोगों का कहना है कि मतपेटी को लेकर टीएमसी के दो गुट भिड़ गये और धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान ही मतपेटी के चिथड़े-चिथड़े उड़ गये। इस घटना के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी नहीं चलेगा। फिर से चुनाव कराया जायेगा।