पंडित बाबूलाल “शास्त्री”ज्योतिष बोध संस्थान के तत्वाधान में इस दिन से आरम्भ हो रहा है वैदिक संध्या एवंम दुर्गा सप्तसती पाठ प्रशिक्षण शिविर,पंडित श्री प्रहलाद जी व्यास होंगे प्रशिक्षक



THE BIKANER NEWS:-पंडित बाबूलाल “शास्त्री” ज्योतिष बोध संस्थान के तत्वाधान में 40 दिनों का वैदिक संध्या एवं श्री दुर्गा सप्तशती पाठ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है। संस्था के अध्य्क्ष पंडित राजेन्द्र किराड़ू “शास्त्री” ने जानकारी दी की इस शिविर का उद्देश्य हर एक व्यक्ति को सनातन संस्कृति और वेदों से जोड़ना है ।नित्य संध्या कर्म हर एक ब्राह्मण को करना चाहिए। प्रशिक्षक श्री प्रहलाद जी व्यास ने बताया की ये शिवर 5 मई शाम 7:15 पर शुरू होगा और 8:15 तक नित्य चलेगा जो 40 दिन की अवधि का होगा। इसमें संध्या करने की विधि और श्री दुर्गा सप्तसती के पाठ के मंत्रों का उच्चारण और करने की विधि सिखाई जाएगी। यह आयोजन स्थानीय रघुनाथ मन्दिर,गिरिराज मन्दिर के पास होगा। जो कोई भी इसमें आना चाहे सीखने के लिए वो कोई भी उम्र का पंडित श्री राजेन्द्र किराड़ू से सम्पर्क करें और अपना नाम लिखवाये। पंडित सुशील किराड़ू अशोक किराड़ू,मुरलीघर पुरोहित, विमल किराड़ू, उमेश किराड़ू की देखरेख में पूरा आयोजन होगा।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26