रामनवमी हिंसा को लेकर कलकत्ता HC का बड़ा फैसला



कोलकाता खबर:-कोलकाता हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है।रामनवमी को हुई हिंसा की अब NIA जांच होगी।बगाल पुलिस को सभी FIR और सभी cctv फुटेज NIA को देने को कहा है।2 सप्ताह के भीतर देने होंगे।बता दे कि रामनवमी के बंगाल में कई जगह पर हिन्सा हुई थी।