कोलकाता खबर:-राज्य में गर्मी का कहर जारी है।ममता बनर्जी ने संकेत दिये है कि एक बार फिर से 2मई से स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी जाएगी।1मई सोमवार को मजदूर दिवस की छुट्टी है और उसे एक दिन पहले रविवार की छुट्टी पड़ रही है।नतीजन शनिवार से गर्मियों की छुट्टी करनी पड़े।इसके बाद स्कूल कब खुलेंगे इसकी सूचना शिक्षा विभाग बाद में देगा।कार्यक्रम के हिसाब से 24 मई से अवकाश होना था लेकिन गर्मी को देखते हुवे जल्दी भी कर सकते है।