आज भी नहीं थमा कोरोना प्रकोप,आज फिर आए इतने पॉजिटिव



बीकानेर कुछ दिनों से बीकानेर में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो रहे हैं। आज गुरुवार को भी 12 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। जोकि 382 जांचों में से दर्ज हुए। इस तरह अब बीकानेर में कुल एक्टिव के 134 हो गए हैं। इन हालात को देखते हुए सभी को कोरोना से बचाव के उपाय जरूरी हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर अस्पतालों में यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग लोग अनिवार्यता से करें।