शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। अज्ञात चोर कभी मकान तो कभी दुकानों को अपना निशाना बना रहे है। शहर में मोटरसाइकिल चोरों के हौसलें बुलंद है। पलक-झपकते ही यह अपनी वारदात को अंजाम देकर निकल लेते हैं। इस संदर्भ में दो अलग अलग थानों में चोरी के मामले दर्ज हुए है।एमएम ग्राउण्ड के पीछे नत्थूसर बास निवासी विजय रंगा पुत्र परमेश्वर लाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक रहान इंटरनेशनल स्कूल के आगे खड़ी थी। जिसे 26 अप्रेल को कोई अज्ञात व्यक्ति सुबह 7 से दोपहर 2 बजे के बीच में चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।