THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। पूर्व विद्यायक डॉ गोपाल कृष्ण जोशी (बाऊसा) की द्वित्तीय पुण्यतिथि शुक्रवार को किराड़ू बगेची में मनाई गई।इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बडी संख्या में लोग पहुचे। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे शहरवासियों ने बाऊसा की याद में एक पार्क का नामकरण और उनकी मूर्ति लगाने की मांग महापौर व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम से की। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत गोकुल जोशी ने में गणेश वंदना के साथ की। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने भी बाऊसा से जुड़े किस्से साझा किये।नंदनी जोशी ने बाऊसा की शैली पर आधारित कविता सुनाई।कार्यक्रम में बाऊसा का पूरा परिवार एक साथ खड़ा दिखाई दिया।कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्य्क्ष विजय आचार्य ,सत्यप्रकाश आचार्य,अविनाश जोशी, राजकुमार किराड़ू,तनवीर मालावत,आदि ने विचार रखे