अपनाघर आश्रम में आयोजित हुआ दंत एवं ओरल शिविर मेजर नितिन पांडे दी सेवा



THE BIKANER NEWS:-अपनाघर आश्रम दीन हीन, लावारिस, असहाय, बीमार प्रभुजी का आवास है और हर व्यक्ति अपनाघर आश्रम में तन मन धन से जुड़कर यहाँ आवासित प्रभुजनों की सेवा के अवसर प्राप्त करना चाहता है | इसी क्रम में अपनाघर आश्रम में बीआरओ चेतक प्रोजेक्ट के मेजर नितिन पांडे एवं उनके सहयोगियों ने प्रभुजी हेतु दन्त एवं ओरल चिकित्सा शिविर लगाया | इस दौरान आश्रम में दांतों एवं मुंह से संबंधी रोग से पीड़ित प्रभुजनों को इसका लाभ मिला और प्रभुजी के खराब दांतों को निकाल कर उपचार किया गया और जरूरतमंदों को दांत दर्द एवं मुंह से संबंधित रोग से राहत दिलवाने हेतु दवाइयां भी वितरित की गई | बीआरओ चेतक प्रोजेक्ट के मेजर नितिन पांडे ने बताया कि अपनाघर में आव्सित प्रभुजनों की सेवा का अवसर पाकर आत्मशांति मिली है और यह मेरे और मेरी टीम के लिए सौभाग्य का क्षण है | अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने बीआरओ चेतक प्रोजेक्ट के मेजर नितिन पांडे एवं उनकी टीम द्वारा किये गये सेवा कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया |