दो अलग अलग थाना क्षेत्र में महिलाओं से लूटपाट,कोटगेट थाने से कुछ ही दूरी पर माँ बेटी से बैग छीनकर भागे


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर शहर में लूटपाट की वारदातें कम होने का नाम नही ले रही है।बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि पुलिस थानों के आसपास भी वारदात को अंजाम देकर भाग जाते है।कल रात में दो अलग अलग थाना इलाके में लूटपाट की घटना सामने आयी है।कोटगेट थाने से कुछ दूरी पर लाल जी रेस्टोरेंट के पास करीब 9 बजे के आसपास माँ बेटी जा रही थी ।अचानक दो युवक आये और उनके हाथ से बैग छीनकर भाग गये। एयरफोर्स से जुड़ी निधि ने बताया की वह गाँव से कुछ खरीदारी करने बीकानेर आयी थी। युवकों ने मुह ढके हुवे थे।बैग में इंडियन एयरफ़ोस के आई कार्ड और सोने के टॉप्स थे। दूसरा मामला नयाशहर थाना एरिया में रामपूरा बस्ती का है ।यहां दुर्गा शेखावत ने बताया कि वह घर से बाहर कोई काम से आई थी।दो युवक आये और उनके हाथ से बैग लूटकर भाग गये बैग में करीब 23 हजार रुपये थे। युवाको को काफी ढूंढा लेकिन पता नही चला।ये घटना भी रात के 9बजे के आस पास की है।