कोलकाता खबर:-कोलकाता:-प्रोजेक्ट चेयरमैन शरद खटौड़ ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता युविस के स्वनिर्भर प्रोजेक्ट के अंतर्गत मजदूर दिवस के पूर्वान्ह हावड़ा,हुगली के संलग्न इलाके के 25 जरूरतमंदों को साइकिल वैन प्रदान किया गया, इस अवसर पर रोटरी के विधुभूषण वर्मा,पवन जैन,नीना माहेश्वरी ,मारवाड़ी युवा मंच के अभिषेक करनानी उपस्थित हुए,
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m