THE BIKANER NEWS:-श्री रामदेव मित्र मण्डल कोलकाता की धर्मशाला के नवीनीकरण पश्चात लोकार्पण एवम भोजन शाला का शुभारंभ आज दिनांक 30/4/2023 को दोपहर 11-15 पर रामदेव जी के वशंज व गादीपति श्री भोम सिह जी तवर एवं श्री कमल जी छंगाणी एवं नरपत सिंह जी के करकमलो से की गयी इस अवसर पर पोकरण से श्री मान रमेश जी टावरी पोकरण नगर भाजपा महामन्त्री व मन्दिर के सेवायत पुजारीयो की गरीमामयी उपस्थिति मे यात्रीयो की सुविधार्थ न्यूनतम लागत पर शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गयी है इस अवसर पर कोलकाता से अनिल चितलांगिया पुनम रंगा सपरिवार पधारे एवम श्री लाल जी पुरोहित किशन गोपाल पुरोहित केशवजी मेधातिथि जोशी गणेश आचार्य एस के आचार्य बृजमोहन महेन्द्र जोशी राम आचार्य महेन्द्र व्यास सुरेन्द्र व्यास मुकेश जी सुरेन्द्र जी बलदेव जी शनू हर्ष गौरीशंकर देरासरी गिरधर जी पुरोहित जेठमल रंगा मनोज ओझा पवन पुरोहित हीरालाल किराडू शशि व्यास जय शंकर व्यास भाया महाराज किशन हर्ष मनीष ने मुन्ना पपू सेवग व काफी लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे भागीदारी निभाई महेन्द्र व्यास ने निर्माण कार्य एवम भोजन व्यवस्था मे सहयोग देने का आश्वासन दिया मण्डल सचिव पुनम रंगा ने संस्था की गतिविधियो पर प्रकाश डाला एवं सभी आने वाले भक्तो का आभार व्यक्त किया। वावा सभी की मनोकामना पूर्ण करे ।
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m