ज्योतिष:-कल यानि की 2 मई 2023 को शुक्र गोचर होगा. ये चार राशियों के लिए वरदान से कम नहीं होगा. सालों पुरानी इच्छाएं पूरी होगी तो साथ ही शुक्र ग्रह अपने स्वभाव के अनुसार इन राशियों के लोगों पर सुख समृद्धि की बौछार कर देंगे.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिस जातक की कुंडली में शुक्र उच्च स्थान पर होता है. उसे सुख समृद्धि, मान सम्मान, यश कीर्ति सब मिलती है. ऐसे पुरुषों को मन अनुसार अच्छी पत्नी और ऐसी महिलाओं को मन अनुसार अच्छा पति मिलता है. और वैवाहिक जीवन भी बहुत सुखमय रहता है.
वैदिक गणित के अनुसार कल यानि की 2 मई को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर शुक्र गोचर इन चार राशियों के लिए गुड न्यूज लेकर आएगा.
मेष राशि
आपके 3 भाव में गोचर होने से आपको दोस्तों और परिवार से साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. प्रेम संबंध और मधुर होंगे. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. छोटी दूरी की यात्रा खूब फायदेमंद रहेगी. परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कर सकते हैं.
वृषभ राशि
शुक्र का गोचर आपके दूसरे भाव में होने से आपको खूब धनलाभ होगा. आप आये धन को बचा भी पाएंगे. इस समय आप भौतिक सुखों को पाएंगे और करियर की ऊंचाई हासिल करेंगे. हर कोई आपको सराहेगा. आपकी बोली मिश्री जैसी मीठी हो जाएगी.
कन्या राशि
आपके 10वें भाव शुक्र गोचर, परिवार में समृद्धि लेकर आएगा. अटके काम अब फिर से शुरू हो जाएगे. नौकरीपेशा लोगों की सैलरी बढ़ेगी. नई बढ़िया नौकीर भी लग सकती है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नया बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
कुंभ राशि
आपके 5वें भाव में शुक्र गोचर कर रहे हैं जो प्रेम संबंधों में मधुरता ले आएगे. प्यार परवान चढ़ेगा. लाइफ पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. आपको धनलाभ भी होने वाला है. भविष्य की प्लानिंग शुरू कर देंगे साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों की तरफ भी रूचि बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी THE BIKANER NEWS पुष्टि नहीं करता है)