स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सरकार संकल्पबद्ध, भामाशाहों की भूमिका भी महत्वपूर्ण: शिक्षा मंत्री



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 1 मई। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं, इनसे शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार आ रहा है।
डॉ. कल्ला ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पवनपुरी दक्षिण विस्तार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक भी इन नवाचारों से जुड़े रहें और राज्य सरकार की प्रत्येक पहल का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चा अपने शिक्षक को आदर्श मानकर आगे बढ़ता है। इसके मद्देनजर शिक्षकों का भी दायित्व है कि बच्चों को संस्कारित और गुणवान बनाने के सतत प्रयास करें।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास का पूर्ण ध्यान दिया जा रहा है। इन सभी के बावजूद भामाशाहों का योगदान भी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि सभी एक-दूसरे के पूरक बनकर कार्य करें तथा अपना योगदान दें। उन्होंने अब तक सहयोग देने वाले भामाशाहों का आभार जताया और कहा कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यालय में 4 नए कक्षा कक्ष बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए जिससे शीघ्र ही यह कक्ष बनवाए जा सकें। स्कूल को क्रमोन्नत करने, विद्यालय परिसर में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम शाला संचालित करने सहित शिक्षकों के समस्त पदों पर पदस्थापन करने के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा डॉ. कल्ला का अभिनंदन किया गया।
पवनपुरी दक्षिण विस्तार विकास समिति अध्यक्ष विनोद जोशी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी संसाधनों के अभाव में वंचित नहीं रहे, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने सामाजिक दायित्व को समझे और यथा संभव सहयोग दे। इस दौरान पार्षद पुनीत कुमार शर्मा और अजंना खत्री ने भी विचार व्यक्त किए।
योगिता व्यास ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में बताया। रचना गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रतिमा चावड़ा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन रवि आचार्य और गिरीशा शर्मा ने किया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय सुरेन्द्र सिंह भाटी, परियोजना अधिकारी विष्णु जोशी, पवनपुरी दक्षिण विस्तार विकास समिति के सोमप्रकाश मेहता, गोर्वघन शर्मा, राजकुमार जुनेजा, नरेन्द्र जैन, कन्हैयालाल सोनी, प्रमोद सक्सेना, संजय पुरोहित, दिनेश चावडा, किशन कुमार व्यास, शंकरलाल मोदी, संजय पुरोहित, अक्षय पात्र संस्थान के मैनेजर चम्पाराम, मनोज रावत, सविता राव, उर्मिला विश्नोई, नीलम शर्मा, सन्तोष पूनिया, किरण कंवर, ललित मुंजाल, रामकुमार डोटासरा, बसन्त पाण्डे, वनीष मेहता, जगदीश ढाका, मदन चौधरी, किशनलाल चावरिया, मुक्ता तैलंग, मंजू धवल, विभा महर्षि, मधु भारद्वाज, जितेन्द्र मैनी, अरविन्द सिंह शेखावत, अनिता साखला, आरती अग्रवाल, माईलाल, ऋषभ सारस्वा, मोहम्मद रमजान, रामकुमार कासनिया, कांता जांगिड़, अरविन्द जैन, मनीष सिंह शेखावत, दिव्या लीलड़ आदि मौजूद रहे।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26