हावड़ा ः रविवार की देर रात अभी बी गार्डन थाना अंतर्गत शिवपुर में एक लॉरी ड्राइवर की मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया। मृतक का नाम मंजीत सिंह है। बताया जाता है कि मनजीत लॉरी लेकर घर लौट रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और उसके लॉरी की चाबी ज़बरन छीन ली। मनजीत ने इसकी जानकारी अपने लॉरी मालिक को दी। आरोप है कि उन बदमाशो ने उसकी ख़ूब पिटाई की। जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मनजीत के घर वालों को दी गई। मनजीत की घरवाले थाना पहुँचे परिवार का आरोप है कि मनजीत की हत्या की गई की गई है। पुलिस इलाक़े में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।