कोलकाता खबर:-कोलकाता महानगर में चल रहे पुष्करणा प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट T20 का आज फाईनल मुकाबला पुष्करणा हार्ट और पुष्करणा तरंग के बीच खेला गया।पुष्करणा हार्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाए।तरंग की तरफ से गिरिराज व्यास ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुवे 4ओवर में मात्र 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी तरंग की तरफ से अनिरुद्ध और अभिषेक से उपयोगी पारियां खेली बाकी पूरी टीम तुषार और आकाश की गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आई और 129 रन ही बना पाई।हार्ट ने 17 रन से जीत दर्ज कर कप अपने नाम किया ।
आयोजन कमेटी के बसन्त किराड़ू और किशोर किराड़ू ने सभी मेहमानों खिलाड़ियों दर्शको का आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार जताया
तुषार ने लिए चार विकेट बने मेन ऑफ द मैच
आज के मैच में इन्होंने किया बेहतरीन पर्दशन
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m