बीकानेर बिजलीघर मजदूर यूनियन के कार्यालय में मजदूर दिवस के उपलक्ष में आम सभा आयोजित



THE BIKANER NEWS:-आज बीकानेर बिजलीघर मजदूर यूनियन के कार्यालय में मजदूर दिवस के उपलक्ष में एक आम सभा रखी गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने की मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान के सेक्रेटरी जनरल (इंटक, राजस्थान) श्री रमेश व्यास ने कहा मजदूर दिवस वह दिन है जिस दिन मजदूरों की समस्याओं के लिए संघर्ष की अलख जगाई थी और यह अलग मजदूरों को सुविधा प्रदान करने के लिए मजदूरों को वाजिब हक देने के लिए यह जलाई गई थी और कुर्बानियां दी गई थी आज ही के दिन इसलिए मजदूर इसे 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाता है वर्तमान में जो केंद्र सरकार ने श्रमिक विरोधी निर्णय लिए हैं इससे यह लगता है कि एक बार पुनः आंदोलन और संघर्ष करने की जरूरत पड़ रही है आज हम देख रहे हैं चारों तरफ निजी करण का बोलबाला है निजी करण क्या है निजी करण में श्रमिकों को एक तरह से बंधक के रूप में बना कर के काम लिया जा रहा है मिनिमम वेजेस तक नहीं दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में हमारा इंटक संगठन निजीकरण का विरोध करता है और मजदूरों से आवाहन करता है हमें एक बार पुनः संगठित होकर सबको मिलकर एक अलख जगाना पड़ेगी और मजदूर विरोधी जो निर्णय हो रहे हैं उसके खिलाफ हमें लड़ना पड़ेगा नहीं तो आने वाले समय में मजदूर हमें माफ नहीं करेगा क्योंकि हम देख रहे हैं मजदूरों का शोषण बेरोजगारी हम देखें गरीब और मजदूर की क्या दशा हो रही है इन सब के लिए हमें आगे आना पड़ेगा और तभी जाकर के हम पुनः मजदूरो की आवाज को बुलंद करके मजदूरों को होने वाले नुकसान को भरपाएंगे उनका हक दिला पाएंगे संगठन बनाने की प्रक्रिया को वापिस शीतल करवा पायेंगे ।आज के दिन हमे यही संकल्प लेना है। और धन्ना सेठों के खिलाफ एकत्रित होकर के संघर्ष कर पाएंगे आज के इस कार्यक्रम में श्री शिव नारायण पुरोहित श्री महेंद्र देवड़ा श्री मुस्ताक श्री सफी मोहम्मद प्रेम रंगा अशोक बिरसा, मनीष ,पुखराज तवर और कहीं इंटक के नेताओं ने अपने विचार रखे। जय जय मजदूर। जय इंटक।
अशोक पुरोहित
जिला अध्यक्ष, बीकानेर