आम आदमी पार्टी ने बताया महंगाई राहत शिविर को आफत देने वाला



राजस्थान खबर:-जयपुर:-आम आदमी पार्टी ने महंगाई राहत शिविर को राहत की बजाय आफ़त देने वाला करार दिया। शिविरों में जनता राहत की बजाय धक्के खाने को मजबूर है। क्योंकि जनता के काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी सरकार की अनदेखी से कार्य बहिष्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
प्रदेशाअध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि सरकार शिविरों से जनता को राहत देने में पूरी तरह असफल रही है। प्रदेश में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है। गहलोत की जादूगरी वाली सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह नाकाम है और बेचारी जनता को लाइन में लगा कर गर्मी के मौसम मैं परेशान कर रही है। अब जनता इनको माफ नहीं करेगी। इतना ही नहीं सरकार के पास सभी आंकड़े थे। महंगाई राहत जनता को घर बैठे भी दे सकते थे, लाइनों में लगाने की क्या ज़रूरत थी। पालीवाल ने बताया कि आज राजस्थान में जिधर भी नजर दौड़ाओ उधर कोई आरक्षण की मांगों को लेकर सड़क पर बैठा है तो किसी ने कार्य बहिष्कार कर रखा है। यह प्रदेश सरकार की घोर विफलता है