THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में एक डम्पर अनियंत्रित होकर मकान तोड़कर अन्दर घुस गया। टेक्सी और कई वाहनों को भी तोड़ा।मामला पंजाब गिरान मोहल्ले का है।स्थानीय लोगो ने बताया कि रेलवे का एक डम्पर अचानक से अनियंत्रित हो गया था।उनका आरोप है कि चालक ने शराब पी रखी थी।पास में एक बारात भी जा रही थी जिसे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।मौके पर पुलिस भी पहुच गयी ।मोहलेवासी पुलिस पर भी चालक पर FIR दर्ज नही करने का आरोप लगा रहे थे।वार्ड 54 के पार्षद मोहमद रफीक भी मौके पर पहुच गये थे।