दो कॉलेज जल्द होंगे प्रारम्भ,बीकानेर प्रश्चिम गर्ल्स कॉलेज के लिए सामुदायिक भवन में वैकल्पिक व्यवस्था

THE BIKANER NEWS:-राजस्थान सरकार ने बीकानेर के लिए जो बजट में घोषणाये की उनको लागू करने के लिए भी जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है।मूख्यमंत्री ने बजट भाषण में बीकानेर में दो गर्ल्स कॉलेज की घोषणा की थी उन दोनों में नए सत्र में प्रवेश प्रारम्भ हो जायेगे।दोनों कॉलेज के वैकल्पिक भवनों की भी व्यवस्था के आदेश भी हो गए है मुरलीधर कॉलोनी में सरकारी गर्ल्स कॉलेज को वही पर सामुदायिक भवन में शुरू किया जाएगा जब कि गंगाशहर के कॉलेज को वही पर सरकारी स्कूल में शुरू किया जाएगा।बाद में दोनों के लिए अलग अलग भवन बनेंगे जिस के लिए जमीन देखी जा रही है।महाराज गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के उपकुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा ने बताया की दोनों कॉलेज के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है वो यूनिवसिटी से मान्यता लेने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।जल्द ही कॉलेज के लिए प्रवेश भी लिए जाएंगे।